समस्तीपुर जिले के एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।

मृतका की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी संजय झा की पुत्री रेखा कुमारी के रूप में हुई है। वर्ष 2021 में उसकी शादी छपरा निवासी मृत्युंजय कुमार से हुई थी। उसका ढाई साल का बेटा है। दूसरी बार गर्भवती होने पर वह मायके आई हुई थी।

गलत ब्लड चढ़ाने का आरोप
परिजनों के मुताबिक, 10 मई को प्रसव पीड़ा के बाद रेखा को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों ने डिलीवरी के बाद खून की कमी बताई और 13 मई को ब्लड चढ़ाने के दौरान रेखा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत ब्लड चढ़ाए जाने से उसकी जान गई।

कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे जनता दरबार
मृतका के पति मृत्युंजय कुमार और परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मृतका के मामा प्रेम शंकर झा ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


जांच टीम गठित
इस संबंध में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


