यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। समस्तीपुर मंडल से गुजरने वाली कटिहार- दिल्ली- कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस अब बगहा स्टेशन पर भी ठहरेगी।
रेलवे मंत्रालय ने लंबे समय से उठ रही मांग को स्वीकार करते हुए इस ट्रेन का बगहा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने की स्वीकृति दी है।

समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन की ओर से शनिवार शाम जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह व्यवस्था 15 सितंबर से लागू होगी। गाड़ी संख्या 15705 (कटिहार–दिल्ली) चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शाम 05:11 बजे बगहा पहुंचेगी और 05:13 बजे रवाना होगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 15706 (दिल्ली–कटिहार) सुबह 08:25 बजे पहुंचेगी और 08:27 बजे रवाना होगी। दोनों ही ट्रेनें यहां दो मिनट के लिए रुकेंगी।
इस ठहराव से बगहा और आसपास के जिलों के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। अब स्थानीय लोग सीधे दिल्ली जैसे बड़े शहरों से जुड़ सकेंगे। विद्यार्थियों, मरीजों और व्यवसायियों को यात्रा में विशेष सहूलियत होगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रेल सुविधा मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।


