Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, नदी से मिला शव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, नदी से मिला शव.

 

समस्तीपुर। जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में सड़क हादसे के बाद भाग रहे एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने पिटाई करने के बाद उसे नदी में डुबोकर मार दिया। शनिवार दोपहर युवक का शव नदी से बरामद हुआ।

 

मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव निवासी सौरभ कुमार उर्फ गोलू (20), पिता अर्जुन राय के रूप में हुई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घर से बुलाकर ले गया था परिचित

मृतक की बहन छोटी कुमारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव का ही कुंदन कुमार सौरभ को चारपहिया वाहन से उजियारपुर जाने के बहाने अपने साथ ले गया था। दोपहर करीब 2 बजे सौरभ की पत्नी से आखिरी बार बातचीत हुई, जिसमें उसने बताया कि वह जितवारपुर बिशनपुर गांव में है और आधे घंटे में घर आ जाएगा। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा।

लोगों ने मारपीट कर नदी में फेंकने का लगाया आरोप

परिजनों के अनुसार, अंगार के पास एक सड़क हादसा हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार से कूदकर भाग रहे युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की गई और फिर नदी में डुबो दिया गया। देर रात तक खोजबीन के बाद शनिवार दोपहर पटपरा पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में सौरभ का शव मिला। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर हत्या की गई है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के मुंह से खून निकलने की बात सामने आई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी पिटाई की गई थी।

रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि युवक का शव नदी से बरामद हुआ है। परिजनों के आरोपों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं दुर्घटना के बाद डर की वजह से युवक खुद नदी में तो नहीं कूद गया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।