Samastipur Dalsinghsarai Patori Rosera

Samastipur DM : समस्तीपुर डीएम ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर किया शुभारंभ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur DM : समस्तीपुर डीएम ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर किया शुभारंभ.

 

फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए साल में एक बार दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कितना महत्वपूर्ण है, इसे लेकर बिहार के जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दवा का सेवन न केवल प्रभावित व्यक्ति के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए आवश्यक है।

   

समस्तीपुर जिले में शनिवार को बीआरबी कॉलेज में डीएम योगेन्द्र सिंह ने सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने फाइलेरिया की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस बीमारी के कारण हाथ या पैर का वजन इतना बढ़ जाता है कि जीवन जीना कठिन हो जाता है। कई बार मरीजों को सामाजिक तिरस्कार का भी सामना करना पड़ता है। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे इस दवा का सेवन जरूर करें, ताकि वे जीवनभर की अपंगता से बच सकें।

फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन सभी स्वस्थ व्यक्तियों को भी करना चाहिए। यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है और इसे ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की निगरानी में ही लेना है। इस साल तीन तरह की दवाएं लोगों को दी जा रही हैं, जिनमें एक दवा पांच साल से ऊपर के लोगों के लिए उनकी लंबाई के अनुसार निर्धारित की गई है।

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान 17 दिनों तक चलेगा और इसके तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर बूथ लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में विशेष माइक्रो प्लान के अनुसार दवा का वितरण किया जाएगा। 27 से 29 अगस्त तक सरकारी और निजी विद्यालयों में भी बूथ लगाए जाएंगे, जहां बच्चों और उनके परिजनों को दवा का सेवन कराया जाएगा। इसके बाद 30 अगस्त से 5 सितंबर तक मॉप-अप राउंड के दौरान छूटे हुए लोगों को दवा दी जाएगी।

Leave a Comment