Samastipur

Samastipur Divisional Jail : समस्तीपुर मंडल कारा में दो घंटे तक चली छापेमारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Divisional Jail : समस्तीपुर मंडल कारा में दो घंटे तक चली छापेमारी.

 

समस्तीपुर मंडल कारा में रविवार की सुबह एसडीओ दिलीप कुमार और एएसपी संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

 

इस अभियान में एसडीपीओ-2 विजय महतो, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, नगर थाना प्रभारी प्रताप कुमार सिंह और मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

मंडल कारा में लगभग दो घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई। मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कारा के हॉस्पिटल, किचन और सभी वार्डों की जांच की गई।

हालांकि, छापेमारी के दौरान मंडल कारा में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की छापेमारी समय-समय पर आगे भी जारी रहेगी।