Samastipur

Samastipur Cyber Police : समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 3 लोगों के ठगी के पैसे कराए वापस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Cyber Police : समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 3 लोगों के ठगी के पैसे कराए वापस.

 

समस्तीपुर जिले में साइबर पुलिस ने ठगी के शिकार तीन लोगों को उनकी रकम वापस दिलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। तीनों पीड़ितों ने घटना के तुरंत बाद नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई कर रकम वापस कराई गई।

 

जानकारी के अनुसार, पहला मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है। तिलकेश्वर राय हाल ही में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए थे। ठगों ने उनसे कुल ₹50,001 रुपये हड़प लिए थे। शिकायत के बाद साइबर पुलिस की तत्परता से पूरी राशि उन्हें वापस कराई गई।

दूसरा मामला हलई थाना क्षेत्र के मरीचा गांव का है। दीपक कुमार से ₹15,000 की ठगी हुई थी। उनकी शिकायत पर भी साइबर पुलिस ने काम करते हुए यह राशि लौटवा दी।

तीसरा मामला बांग्ला थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी अरविंद भगत से जुड़ा है। पिछले महीने उनसे ₹12,000 की धोखाधड़ी की गई थी। शिकायत के बाद साइबर थाना टीम ने इस राशि को भी रिकवर कराने में सफलता पाई।

इस कार्रवाई के बाद पीड़ितों ने राहत की सांस ली और साइबर थाने की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

साइबर थाना के डीएसपी अखिलेश कुमार ने बताया, “अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो उसे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए। जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होगी, उतनी ही संभावना बढ़ जाती है कि राशि वापस मिल सके।”