Patori

Samastipur

Samastipur B Pharma Student : समस्तीपुर में बी फार्मा छात्र का शव फंदे से लटका मिला शरीर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur B Pharma Student : समस्तीपुर में बी फार्मा छात्र का शव फंदे से लटका मिला शरीर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका.

 

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में एक बी फार्मा छात्र का शव उसके घर में फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर और पैरों पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

मृतक की पहचान शुभम कुमार तिवारी (20) के रूप में हुई है जो पटोरी पुरानी बाजार के निवासी संतोष कुमार तिवारी का बेटा था। शुभम बी फार्मा फर्स्ट ईयर का छात्र था और रामशरण राय कॉलेज ऑफ फार्मेसी पानापुर में पढ़ाई कर रहा था।

परिजनों के अनुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे शुभम खाना खाकर घर के आगे बने कमरे में सोने चला गया था। सुबह उसका छोटा भाई साहिल जब उसे जगाने पहुंचा तो कमरे का पिछला दरवाजा टूटा हुआ पाया और शुभम को पंखे से लटका देखा। साहिल के शोर मचाने पर अन्य परिजन पहुंचे और शुभम को मृत अवस्था में देखा।

परिवार में मातम और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का कहना है कि शुभम के शरीर और पैरों पर चोट के गहरे निशान थे जिससे आत्महत्या की संभावना पर संदेह गहराता है। उनका आरोप है कि शुभम की पहले हत्या की गई और बाद में शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

मृतक के चाचा परशुराम तिवारी ने आरोप लगाया “शुभम बहुत शांत स्वभाव का लड़का था। उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उसे रोड और लाठी डंडे से पीटकर मारा गया है और फिर फंदे पर लटकाया गया।”

घटना की सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों से आवेदन लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एफएसएल टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है।”