Bihar

Bihar Govt. Teacher 2025 : सितंबर में आएंगी बिहार में एक लाख शिक्षकों की बहाली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Govt. Teacher 2025 : सितंबर में आएंगी बिहार में एक लाख शिक्षकों की बहाली.

 

राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग एक लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया सितम्बर में शुरू होने के आसार हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग जिलों से रिक्तियां ले रहा है। शिक्षा विभाग को अभी तक कक्षा 9 से 12 तक के लिए विभिन्न जिलों से करीब 25 हजार पदों की रिक्ति मिल चुकी है। रिक्ति विषयवार ली जा रही है। जिलों से रोस्टर के हिसाब से रिक्तियां मिलते ही शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को अधियाचना भेज देगा।

 

कक्षा 1 से 12 तक लगभग एक लाख रिक्ति आने की उम्मीद की जा रही है। अभी प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिक्षकों की रिक्ति नहीं आ सकी है। शिक्षकों के तबादला और बीपीएससी से तीसरे चरण में अध्यापक बहाली के लिए चयनित अध्यापकों के योगदान की प्रक्रिया भी अभी जारी है। ज्वाइनिंग के लिए 31 जुलाई तक का मौका दिया गया है।

टीआरई-3 के तहत चयनित सभी शिक्षकों के ज्वाइनिंग और हाल में विभिन्न कोटि के शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद रिक्त बची सीटों की गणना की जाएगी। इसके बाद खाली सीटों की गणना करने के बाद फिर रोस्टर के हिसाब से पदों का आकलन होगा। रिक्तियों की गणना में यह देखा जाएगा कि पहली से पांचवी, छठी से आठवीं, नौवीं-दसवीं और ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के शिक्षकों के कितने पद खाली हैं। जाहिर है इस प्रक्रिया को पूरा करने में कम से कम 20 से 25 दिनों का समय और लगेगा।

जानकारी के अनुसार अगस्त में बीपीएससी को रोस्टर के हिसाब से अधियाचना चली जाएगी। इसके बाद सितंबर में बीपीएससी वैकेंसी जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा। माना जा रहा कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 15 दिनों को समय दिया जाएगा। वैकेंसी आने में देरी के कारण विधानसभा चुनाव के पहले टीआरई-4 के तहत शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद कम है।

बिहार की महिला अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ

टीआरई 4 में पहली बार व्यवस्था होगी कि राज्य निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित रहेंगी। कक्षा 5 तक के लिए शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत और अन्य कोटि में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को ही मिलेगा। महिला अभ्यर्थियों के मामले में इस बार दूसरे राज्यों की महिलाओं को यहां शिक्षक बनने में कठिन चुनौती का सामना करना होगा। राज्य की महिला अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि पहले तीन चरणों में उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित अन्य राज्यों से महिला अभ्यर्थी काफी संख्या में आरक्षण का लाभ उठाकर नियुक्त हो गई हैं।

दो वर्ष में बीपीएससी से 2.68 लाख शिक्षक बहाल हुए

पिछले दो वर्षों में बीपीएससी की अनुशंसा पर तीन चरणों में 2 लाख 68 हजार 548 अध्यापकों की बहाली हुई है। पहले चरण में एक लाख 2 हजार 871 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। दूसरे चरण में 69 हजार 500 अध्यापक नियुक्त हुए। तीसरे चरण में 51 हजार 389 अध्यापकों की बहाली हुई।