Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुफ्फसिल पुलिस ने कई मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बुल्लेचक निवासी मनोज कुमार उर्फ मनोज राय के पुत्र सुभाष कुमार के रूप में हुई है।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया की पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई कांडों में फरार और वांछित कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी का पूर्व का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। उसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था।

इसको लेकर मानवीय एवं तकनिकी सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में बीती रात छापेमारी कर उक्त ईनामी सक्रिय अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी दल में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, एएसआई विशाल प्रताप सिंह, तकनिकी शाखा के धनंजय कुमार, चार सिपाही आदि शामिल थे।


उन्होंने बताया कि ये सक्रिय अपराधकर्मी है। यह विगत तीन वर्षो से फरार था और समस्तीपुर जिला और इसके आस पास के जिला में भी कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था। उन्होंने बताया कि अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
