Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में माकपा ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन, डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में माकपा ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन, डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में सीपीआइ(एम) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राज्यस्तरीय आंदोलन के तहत समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ नारे के साथ डबल इंजन सरकार पर भी निशाना साधा।

   

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विभूतिपुर से माकपा विधायक अजय कुमार ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि अपराधियों ने घर में घुसकर केंद्रीय मंत्री के भांजे को गोली मार दी। उन्होंने सवाल किया कि जब दो दरोगा की हत्या हो सकती है और मंत्री का भांजा सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर के उजियारपुर में हुई एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला भी उठाया।

उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय को बताना चाहिए कि बिहार में जंगलराज है या नहीं। इससे भी बड़ा कोई उदाहरण मिलेगा कि राज्य में दो-दो दरोगा को मार दिया गया, जब दरोगा भी सुरक्षित नहीं है तो इस बिहार का क्या होगा? आम जनता कैसे रहेगी? समस्तीपुर के उजियारपुर में महिला के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दिया गया, भोजपुर में तनिष्क ज्वेलर्स के शोरूम से 25 करोड़ की लूट हो गई, ये जंगलराज नहीं तो क्या है।

उन्होंने कहा कि सरकार के पास गरीब कल्याण योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन ठेकेदारों और उद्योगपतियों की मदद के लिए धन उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने प्रति व्यक्ति 10 किलो मुफ्त अनाज, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, स्मार्ट मीटर वापसी, 3 हजार रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये मासिक भत्ता सहित कई मांगें रखीं।

Leave a Comment