Samastipur News : समस्तीपुर में सुबह सुबह बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि इस हमले बाल – बाल बच गया। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड नंबर 12 की है, जहां गुरुवार की सुबह बाइक सवार तीन अपराधी राकेश पासवान की हत्या की नीयत से उसके घर पहुंचे और घर के बाहर ब्रश कर रहे राकेश पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान राकेश के कुत्ते को गोली लग गयी। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायरिंग कर भाग रहे बाइक सवार तीनों अपराधियों में से एक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान गंगापुर वार्ड नं 12 निवासी अनमोल चौरसिया के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार दो अन्य अपराधियों की पहचान मनदीप पासवान और नीरज कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर पशुपालन अस्पताल भेजा है।


इस मामले में राकेश कुमार ने बताया कि अनमोल कुमार चौरसिया से उसका पहले से जमीनी विवाद चल रहा था, लेकिन पंचायत के बाद वह विवाद खत्म हो गया था। इसी को लेकरआज वह उसकी हत्या की नीयत से अपराधियों के साथ आया था। घर पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान उसका कुत्ता सामने आ गया और उसे गोली लग गई। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने कहा कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद 112 की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर रखा था, वह गंभीर रूप से जख्मी था। इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। । वहीं कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।