Bihar

Bihar Rain Alert : उत्तर बिहार में आज से होगी भारी बारिश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Rain Alert : उत्तर बिहार में आज से होगी भारी बारिश.

 

उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश होगी। आठ जिलों में अत्यधिक बारिश के आसार हैं।

 

वहीं, सोमवार को राज्य भर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की संभावना है। इधर, रविवार को राज्य के 35 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान 11.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने सोमवार से अगले चार दिनों तक पूरे उत्तर बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को विभाग द्वारा चेतावनी के अनुसार उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, छपरा, समस्तीपुर और खगड़िया जिले में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक वर्षा के आसार हैं। इससे नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से निचले स्थान में जल भराव और आंशिक बाढ़ जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होने की आशंका है।

सोमवार को पटना, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, आरा, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल वैशाली, छपरा, समस्तीपुर व खगड़िया के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जमुई, बांका और भागलपुर को छोड़कर 35 जिलों में बारिश हुई। किशनगंज के तैयबपुर में सबसे अधिक 299.6 और ठाकुरगंज में 221.6 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि, मधेपुरा में 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।