समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलगढ़ पंचायत वार्ड संख्या-6 में मंगलवार की शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ। मृतक की पहचान मंगलगढ़ वार्ड संख्या-5 निवासी संतोष कुमार यादव (34 वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों ने शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस को सूचना तब मिली जब गांव के राम बहादुर राम के घर में खेल रही एक बच्ची ने खिड़की से शव को देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह राम बहादुर राम ने फोन कर उसके पति को अपने घर बुलाया था। उनका कहना है कि आरोपी ने शराब में जहर मिलाकर संतोष की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

ग्रामीणों ने बताया कि राम बहादुर राम महुआ शराब का अवैध कारोबार करता है। सूचना मिलते ही हसनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।


अपर थाना प्रभारी कुमारी दिव्या ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


