Samastipur

Samastipur RPF : समस्तीपुर जंक्शन पर फलों की टोकरी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur RPF : समस्तीपुर जंक्शन पर फलों की टोकरी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद.

 

समस्तीपुर जिले में आचार संहिता के बीच शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। भारतीय रेलवे के समस्तीपुर जंक्शन पर कारखाना गेट के पास फलों की टोकरी में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को आरपीएफ समस्तीपुर ने बरामद किया है। शराब की बोतलों के ऊपर सेव और मौसम्मी जैसे फल रखकर इसे ऑटो से भेजने की तैयारी की जा रही थी।

 

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक ऑटो को जब्त कर लिया है, जबकि कारोबारी और चालक मौके से फरार हो गए। माना जा रहा है कि सीमा सील किए जाने के बाद शराब कारोबारी ट्रेनों के माध्यम से शराब की खेप मंगा रहे थे, जिसे चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए खपाने की योजना थी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सह पोस्ट प्रभारी अविनाश करोसिया के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर पी.के. चौधरी और दीपक कुमार की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर कारोबारी और चालक भाग निकले। बाद में टोकरियों की तलाशी में ऊपर फल और नीचे 480 बोतल विदेशी शराब और बीयर की केन बरामद की गई। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

इंस्पेक्टर अविनाश ने बताया कि जब्त बोतलों पर “सेल फॉर वेस्ट बंगाल, हरियाणा” लिखा हुआ है। इस मामले में अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि शामिल लोगों की पहचान की जा सके।