समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सनसनी फैला दी है। पूसा स्टेशन के नजदीक एक बांसवारी में अधेड़ व्यक्ति का शव बांस के पेड़ से बंधा हुआ पाया गया। इस घटना ने हत्या और आत्महत्या के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के चक्की निसियारा गांव निवासी राम उदय यादव (50) के रूप में हुई है, जो गोरखपुर में राजमिस्त्री का काम करते थे। उनके बेटे मिंटू कुमार के अनुसार, राम उदय अपने गांव के ही लालू यादव के साथ गोरखपुर से लौट रहे थे। रास्ते में, ट्रेन के पूसा स्टेशन पर रुकने के दौरान, राम उदय गलती से ट्रेन से नीचे उतर गए।

लालू यादव, जो उस वक्त ट्रेन के बाथरूम में थे, ने जब राम उदय को ट्रेन में नहीं पाया, तो उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। बाद में परिवार और गांव के लोग उनकी तलाश में जुट गए। अगले दिन सुबह, पूसा स्टेशन के पास स्थित बांसवारी में उनका शव पेड़ से बंधा हुआ मिला।


मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उनके पिता की हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। शव की स्थिति, जिसमें घुटने जमीन से लगे हुए थे, इस दावे को बल देती है।

घटना की जानकारी मिलते ही पूसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या या आत्महत्या के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में परिवार से आवेदन प्राप्त होने का इंतजार है।
