Bihar

Patna-Ara-Sasaram Four Lane Road : पटना-आरा-सासाराम चार लेन सड़क परियोजना को मिली मंजूरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Patna-Ara-Sasaram Four Lane Road : पटना-आरा-सासाराम चार लेन सड़क परियोजना को मिली मंजूरी.

 

 

पटना-आरा-सासाराम चार लेन सड़क परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिया है। बुधवार को दिल्ली में हुई डीईए की बैठक में सहमति मिली। अब इस सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

   

शीघ्र ही इसे मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति की अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। दरअसल, राजधानी पटना को स्वर्णिम चतुर्भुज (जीटी रोड) से सीधी सम्पर्कता प्रदान करने के लिए पटना-आरा-सासाराम चार लेन एक्सेस कंट्रोल हाई-वे का निर्माण प्रस्तावित है। एक्सेस कंट्रोल हाई-वे का अर्थ यह है कि इस पर अधिकतम 100 की स्पीड से गाड़ियां चला करेंगी।

एनएचएआई ने चालू वित्तीय वर्ष में इस सड़क के लिए 3900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसका टेंडर पिछले दिनों जारी हुआ था। लेकिन डीईए की मंजूरी नहीं होने से टेंडर फाइनल नहीं हो पा रहा था। अब कोशिश होगी कि टेंडर फाइनल कर मार्च तक इसका निर्माण भी शुरू हो जाए।

पटना रिंग रोड से शुरू होने वाली यह सड़क सासाराम में जीटी रोड में मिल जाएगी। इसके बनने से न केवल शाहाबाद बल्कि उत्तरप्रदेश भी आना-जाना आसान होगा। – अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव

Leave a Comment