Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में सिर कटी लाश के सिर की तलाश जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में सिर कटी लाश के सिर की तलाश जारी.

 

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। काम की तलाश में ठेकेदार के यहां गए श्याम बिहारी की सिर कटी लाश बरामद हुई है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। अब तक सिर की बरामदगी नहीं हो पाई है। पुलिस बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी में जाल डालकर सिर की तलाश करेगी।

 

परिवार ने ठेकेदार पर जताया शक
मृतक के परिजनों ने समस्तीपुर के एक संजय नामक ठेकेदार पर शक जाहिर किया है। हालांकि परिवार को यह नहीं पता कि यह ठेकेदार किस विभाग में काम करता है। पुलिस ने परिजनों से मिले इनपुट के आधार पर रोसड़ा के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि “पहली प्राथमिकता सिर बरामद करना है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।” पहले से दर्ज लापता का केस अब हत्या में बदल दिया गया है।

330 किलोमीटर दूर मिला मोबाइल लोकेशन
पुलिस जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। श्याम बिहारी के मोबाइल का अंतिम लोकेशन यूपी के चंदौली जिले में मिला, जो समस्तीपुर से करीब 330 किलोमीटर दूर है। आशंका है कि हत्या के बाद बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल किसी ट्रक या वाहन में फेंक दिया, जिससे वह चंदौली तक पहुंच गया। इससे साफ है कि हत्या पूरी योजना बनाकर की गई है।

भाई ने बताई पूरी कहानी
श्याम बिहारी के छोटे भाई वसंत बिहारी ने बताया कि शनिवार को वह भाई को सिंघिया छोड़कर आया था। वहां से श्याम ऑटो से समस्तीपुर गए थे और ठेकेदार संजय के डेरे पर ठहरने की बात कही थी। रात 9 बजे पत्नी से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद 10 बजे फोन किसी और ने उठाया और कहा कि श्याम वहां नहीं हैं। अगले दिन सुबह तक संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने रोसड़ा थाने में आवेदन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को शव मिलने के बाद केस दर्ज किया गया।

परिवार का कहना है कि ठेकेदार से श्याम बिहारी के 90 हजार रुपये बकाया थे। इसी को लेकर बातचीत हो रही थी।

पुलिस की जांच तेज
डीएसपी ने बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में है। सिर की बरामदगी और हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस की प्राथमिकता है।