समस्तीपुर सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई। इसमें सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ कल्याणपुर और पूसा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी – एसडीओ
बैठक में एसडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनावी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर
सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने और खासकर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया। साथ ही 2020 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत को आधार मानकर बूथों का निरीक्षण करने को कहा गया।


मतदाताओं की सुरक्षा सर्वोपरि
अधिकारियों को मतदाताओं की समस्याओं पर ध्यान देने और उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने और चुनावी तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया।



