Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में महिला की हत्या मामले में पति और चचेरा देवर शक के घेरे में …

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में महिला की हत्या मामले में पति और चचेरा देवर शक के घेरे में …

 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर अनुमंडल के हरपुर भिंडी वार्ड नंबर-12 में शुक्रवार तड़के एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला छत पर सोई हुई थी। सुबह जब उसकी सास बहू को जगाने गई तो देखा कि उसका गला कटा हुआ है और वह खून से लथपथ पड़ी है।

 

परिजनों ने हत्या का आरोप मृतका के चचेरे देवर विनोद पर लगाया है। पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं, जांच के दौरान अवैध संबंध के शक से हत्या की बात सामने आ रही है।

पति के बयान पर पुलिस को शक
मृतका के पति उदय राय से भी पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन उसके बयान पर भरोसा नहीं किया जा रहा। जांच में शामिल अधिकारियों का मानना है कि उदय इस मामले में कई बातें छिपा रहा है। घर के चारों ओर ग्रिल गेट और ऊँची बाउंड्री लगी होने के कारण किसी बाहरी व्यक्ति के लिए छत पर पहुंचना आसान नहीं था।

पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव
जानकारी के मुताबिक, उदय राय पहले बिहार से बाहर रहकर काम करता था। करीब तीन महीने पहले ही वह गांव लौटा था। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। गांव के लोगों के अनुसार, मृतका रीना और चचेरे देवर विनोद के बीच नजदीकियों की चर्चा थी, जिसको लेकर पति को शक था। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि हत्या में विनोद का हाथ नहीं है, क्योंकि यदि वह शामिल होता तो गांव छोड़कर भाग गया होता।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था विवाद
परिजनों ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले विनोद और उदय राय के बीच दरवाजे पर बाउंड्री वॉल को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट भी हुई थी और विनोद ने रीना के साथ भी हाथापाई की थी। मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासा
एसपी संजय पांडे ने बताया कि मामले में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। अनुसंधान तेजी से चल रहा है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।