समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में रविवार को खेत से एक अज्ञात शख्स का शव बरामद हुआ। शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।



