Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में बेटी की हत्या कर दामाद फरार, खेत में काम करने वाली लड़की से की शादी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में बेटी की हत्या कर दामाद फरार, खेत में काम करने वाली लड़की से की शादी.

 

समस्तीपुर ज़िले के बिथान थाना क्षेत्र के सखवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पति ने चुपके से गांव की ही एक युवती से दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद पहली पत्नी से विवाद बढ़ता चला गया।

 

मृतका की पहचान गांव निवासी सुजीत कुमार की पत्नी कुंती देवी (38) के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

विवाद की जड़ बनी दूसरी शादी

कुंती देवी के चाचा वीरेंद्र यादव, जो बिथान थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी हैं, ने बताया कि भतीजी की शादी 16 साल पहले सुजीत कुमार से हुई थी। उनके दो बच्चे – एक बेटा और एक बेटी – हैं। सुजीत खेती करता है और इसी दौरान खेत में काम करने आई गांव की अर्चना (दलित युवती) से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं।

परिजनों के अनुसार, सुजीत ने चुपचाप अर्चना से शादी कर ली थी, जिसकी जानकारी कुंती को कुछ महीने पहले हुई। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था, जो लगातार बढ़ता चला गया।

बेटी ने दी हत्या की सूचना

बुधवार देर शाम मृतका की बेटी ने परिजनों को फोन कर बताया कि “पापा ने मां को मार डाला है।” सूचना मिलते ही जब परिजन पहुंचे, तो सुजीत के घरवालों ने दावा किया कि कुंती ने जहर खा लिया है। लेकिन मृतका के मुंह से झाग नहीं निकल रहा था, बल्कि चेहरे पर दो जगह चोट के निशान और गर्दन पर कालापन था, जिससे शक और गहरा गया।

जब परिजनों ने इस पर सवाल उठाया तो सुजीत और उसके परिवार के सदस्य मौके से फरार हो गए।

पोस्टमॉर्टम में खुलासे के संकेत

पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार, मृतका कुंती देवी के चेहरे पर दो जगह जख्म के निशान पाए गए हैं और गर्दन की रीढ़ की हड्डी पीछे से टूटी हुई है। इससे संदेह गहरा गया है कि महिला की गर्दन मरोड़कर हत्या की गई है।

पुलिस कर रही जांच, एफआईआर की प्रतीक्षा

रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की पुष्टि के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।