समस्तीपुर में सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही 19 वर्षीय छात्रा गुड़िया कुमारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका उत्तर बारी वार्ड-1 निवासी विनय कुमार की बेटी थी और डीएलएड की तैयारी कर रही थी।
परिजनों का आरोप है कि दरभंगा जिले के बहेड़ी स्थित एंजेल हाई स्कूल का शिक्षक दीपक इस हत्या के पीछे है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक, मृतका की बड़ी बहन से एकतरफा प्यार करता था और गुड़िया उसके खिलाफ थी। इसको लेकर वह उसे लगातार परेशान और धमकी देता था। तीन महीने पहले परिजनों ने शिवाजी नगर थाने में लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

हत्या से गुस्साए लोगों ने एंजेल हाई स्कूल में तोड़फोड़ कर आग लगा दी और दरभंगा-सिंघिया-रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर चार थानों की पुलिस तैनात है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है।


