Samastipur

Samastipur City : समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर बवाल, जेसीबी से मकान-दुकान तोड़ा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur City : समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर बवाल, जेसीबी से मकान-दुकान तोड़ा.

 

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में सोमवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि दर्जनों हथियारबंद बदमाश जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और एक महिला रेलकर्मी के मकान व दुकान को ध्वस्त कर दिया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आधे घंटे तक खुलेआम तोड़फोड़ होती रही।

 

सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकतर हमलावर जेसीबी लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पीड़िता उषा देवी, जो समस्तीपुर डीआरएम ऑफिस में क्लर्क हैं, ने बताया कि यह पुस्तैनी जमीन है जिस पर भू-माफिया कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। जुलाई 2023 में भी उनके घर पर इसी तरह का हमला हुआ था, जिसकी एफआईआर दर्ज है और मामला कोर्ट में लंबित है। उनका कहना है कि घटना के समय वह ड्यूटी पर थीं, तभी हमलावरों ने जेसीबी चलाकर मकान, दुकान और सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए।

दूसरे पक्ष ने भी उक्त जमीन पर अपना दावा किया है। वारदात नगर थाना से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों को कागजात सहित थाने बुलाया गया है, सीओ के सामने सुनवाई होगी और तोड़फोड़ मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।