Samastipur

Samastipur Court : समस्तीपुर शहर के न्यायालय परिसर में गवाही के दौरान दो पक्षों में मारपीट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Court : समस्तीपुर शहर के न्यायालय परिसर में गवाही के दौरान दो पक्षों में मारपीट.

 

 

समस्तीपुर शहर के व्यवहार न्यायालय परिसर में एक मामले में गवाही देने पहुंचे दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। घटना के बाद दोनों पक्ष इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे।

   

वहां भी आमने-सामने होने पर फिर भिड़ गए। अधिवक्ता नगीना प्रसाद सिंह पर एक मामला दर्ज है, जिसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्ष पहुंचे थे। कोर्ट परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

इस मारपीट के दौरान अधिवक्ता नगीना प्रसाद सिंह, उनके पुत्र राहुल कुमार और दूसरे पक्ष से ताजपुर के संजीव कुमार पोद्दार और रंजीत पोद्दार जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment