Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में अंचल कार्यालय से 12 लैपटॉप चोरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में अंचल कार्यालय से 12 लैपटॉप चोरी.

 

समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर अंचल कार्यालय से चोरों ने एक दर्जन लैपटॉप व अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली है। घटना बुधवार रात की है। प्रभारी अंचल नाजिर अमन कुमार ने मामले में उजियारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

 

उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार शाम पांच बजे कार्यालय बंद कर कर्मचारी घर चले गये। गुरुवार सुबह दस उन्होंने कार्यालय खोला तो देखा कि कार्यालय स्थित केबिन की खिड़की टूटी हुई थी।

इसके बाद पुलिस को बुलाकर केबिन खोला तो देखा कई सामान यत्र-तत्र बिखरे थे। 12 लैपटॉप और बॉक्स से कई कागजात गायब थे। अंचल नाजिर ने बताया की जिन लैपटॉप की चोरी हुई है, उनमें अंगारघाट, चैता, बेलारी, हरपुर रेवाड़ी, नाजिरपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, गावपुर, निकसपुर, भगवानपुर कमला, बेलामेघ पंचायत से संबंधित डेटा संग्रहीत था।

इसके अलावा अंचल कार्यालय के दो लैपटॉप की चोरी हुई है। इस केबिन में नजारत और स्थापना से जुड़े काम निपटाये जाते थे। चोरों ने लैपटॉप, कागजात के अलावा पानी पीने का ग्लास, जग, कप और प्लेट के अतिरिक्त अन्य सामान भी चुरा लिए हैं। दस दिन पहले भी अंचल कार्यालय में चोरी का प्रयास किया गया था। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई थी।

इनपुट : www.livehindustan.com