Samastipur News : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में ढ़रहा स्थित गाछी में खजूर पेड़ में रस्सी से लटका हुआ एक युवक का शव मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान ढ़रहा वार्ड -9 निवासी मिंटू पासवान के पुत्र सुनिल कुमार (18) के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुनिल गांव में ही एक पोल्ट्री फॉर्म पर काम किया करता था। वह बुधवार को रात घर नहीं लौटा था। जिसके बाद गुरुवार की सुबह गाछी में लोगों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। दौड़े-भागे घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने शव को नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

मृतक के भाई सौरभ ने बताया कि उसके भाई का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात का लड़की के घरवाले विरोध कर रहे थे। बुधवार को भी इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतक के भाई ने कहा कि उसे पूरी आशंका है कि उसकी प्रेमिका के घरवालों ने ही हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। इधर, रोसड़ा पुलिस गहनता से मामले की तहकीकात में जुटी है।


इस मामले इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। शुरुआती छानबीन के दौरान मृतक का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग रहने की बात सामने आयी है। हालांकि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी तहकीकात में जुटी है। परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।



