समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में लूट का एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला से बैंक से पैसे निकालने के बाद एक लाख रुपए की छिनतई हुई थी। इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली है।
घटना 27 अगस्त की है, जब बथुआ बुजुर्ग गांव निवासी दुर्गा कुमारी, जो स्वर्गीय राम नारायण चौरसिया की बेटी हैं, एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए लेकर वापस अपने गांव जा रही थीं। मुसरीघरारी चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उनके बैग को झपट लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध बदमाश पिंटू पांडे को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया। पिंटू पांडे, जो घटारो थाना क्षेत्र के कड़वाहा गांव का रहने वाला है, ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से 80 हजार रुपए नकद और एक पासबुक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एएसपी संजय पांडे ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार बदमाश से प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य फरार अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम जल्द ही उन्हें भी पकड़ने की उम्मीद कर रही है। यह घटना एक बार फिर से इस क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।