Samastipur

Samastipur Bol Bam : सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर में गूंजे बोल बम के नारे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Bol Bam : सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर में गूंजे बोल बम के नारे.

 

सावन की अंतिम सोमवारी पर समस्तीपुर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार शाम से ही शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर पहुंचे कांवरियों की भीड़ से पूरा जंक्शन क्षेत्र बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।

 

परंपरा के अनुसार, समस्तीपुर और आसपास के हजारों श्रद्धालु हर साल बेगूसराय के झमटिया घाट से गंगाजल भरते हैं और करीब 40 किलोमीटर पैदल यात्रा कर थानेश्वर स्थान पहुंचते हैं। इस दौरान कावड़ियों का जत्था बछवारा, सांठाजगत, दलसिंहसराय, कोनैला, उजियारपुर, योगी चौक, भगवानपुर देसुवा, बिशनपुर, जितवारपुर होते हुए समस्तीपुर पहुंचता है।

रविवार रात से ही अनुमानित पांच लाख से अधिक कांवरियों के सड़क और रेल मार्ग से समस्तीपुर पहुंचने की संभावना है। कांवरियों के स्वागत के लिए जगह-जगह कांवड़ सेवा समितियों ने पंडाल लगाए हैं, जहां गर्म पानी, फल और जरूरी सेवाओं की व्यवस्था की गई है। ढोल नगाड़ों और भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर में महिला और पुरुष पुलिस बल की 24 घंटे तैनाती की गई है। एएसपी संजय पांडे ने मंदिर परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस पेट्रोलिंग दलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

सावन की अंतिम सोमवारी पर शहर का माहौल पूरी तरह भोलेनाथ की भक्ति में रंगा नजर आया। प्रशासन और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह धार्मिक यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।