Samastipur News : समस्तीपुर ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा शहीद दिवस पर 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन संत कबीर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा।। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार ने बताया शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94वें शहीद दिवस पर ग्रामीण रक्तदान संघ 23 मार्च को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की।

इस शिविर को लेकर विशाल कुमार ने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया कि आप सभी इस महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर का हिस्सा जरूर बने। उन्होंने लोगों से जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने अपील की।


उन्होंने कहा कि अपने लिए ना सही अपने स्वस्थ और अपने स्वजनों के लिए रक्तदान जरूर करें। इस मौके पर ग्रामीण रक्तदान संघ के सौरभ कुमार, सतीश कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, विपिन कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
