Bihar

Bihar News : पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर विपक्ष ने विधान सभा के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर विपक्ष ने विधान सभा के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन.

 

 

Bihar News : बिहार विधानसभा के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया। विधायकों ने पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर विधान सभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते नजर आए। 

   

इस दौरान बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक और आरजेडी विधायक ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कराने के लिए विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया है। हम लोगों की मांग है कि विधानसभा के तमाम कार्य को स्थगित करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग पर सदन में चर्चा किया जाए। इसी को लेकर हमलोगों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2005 में पुरानी पेंशन स्कीम को समाप्त कर दिया गया। जिससे वर्ष 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों में बेहद नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। विगत कई वर्षों से विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा सैकड़ों बार इसको लेकर आंदोलन भी किया गया है। बिहार विधान सभा में भी इसको लेकर कई विधायकों ने आवाज उठाई है। लेकिन सरकार की ओर से अपेक्षित व न्यायोचित पहल नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है।

वहीं इसके अलावे समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 17/14/2806 के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हुसैन, पोखरैरा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर के जर्जर भवनों का निर्माण कराने की मांग सरकार से की।

Leave a Comment