समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित चिनगिया घाट पर रविवार को बाया नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक युवक लापता हो गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से दो युवकों की जान बच गई, लेकिन बेगूसराय जिले के तेघरा बाजार निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

रक्षाबंधन पर आया था ससुराल
लापता संजय कुमार रामचंद्र साह के पुत्र हैं और रक्षाबंधन के मौके पर अपनी पत्नी के साथ मऊ गांव स्थित अपने ससुराल भोला शाह के घर आए थे। रविवार दोपहर वे अपने दो दोस्तों के साथ बाया नदी में स्नान करने गए थे।

घटना कैसे घटी
संजय के साले राकेश कुमार ने बताया कि स्नान के दौरान तीनों दोस्त तेज धारा में बहने लगे। घाट किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय ग्रामीण तुरंत नदी में कूदकर दो युवकों को बाहर निकालने में सफल रहे। दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन संजय गहरे पानी में बह गए।

स्थानीय नाराज, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ पर सवाल
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग तीन घंटे तक कोई बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा। अंततः एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लापता युवक की तलाश शुरू की। नदी में पानी का तेज बहाव और गहराई के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना के बाद स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक लापता युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।


तीन घंटे से अधिक का ऑपरेशन, नतीजा शून्य
खबर लिखे जाने तक तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लापता युवक का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बचाव कार्य तेज करने और नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

