समस्तीपुर जिले के मोहिनउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में रविवार सुबह बाया नदी किनारे बोरी में बंद एक युवती की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदबू आने पर ग्रामीणों को जब बोरी पर शक हुआ, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोलकर देखा, तो अंदर से 20-22 वर्षीया युवती का शव मिला, जो बेडशीट में लपेटा हुआ था।

बोरी में लपेटकर नदी में फेंका गया शव
गांव के एक युवक ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह नदी किनारे बनी सड़क से गुजर रहा था। सीढ़ी घाट के पास झाड़ियों में एक बड़ी बोरी फंसी हुई थी, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। उसने तुरंत गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्हें शक हुआ कि बोरी में किसी की लाश है। इसके बाद मोहिनउद्दीन नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बोरी को बाहर निकाला। बोरी खोलते ही ग्रामीणों की आंखें फटी रह गईं। अंदर एक युवती की लाश थी, जो पूरी तरह बेडशीट में लपेटी हुई थी।

चेहरा जला हुआ और जीभ बाहर निकली हुई
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था और ऐसा लग रहा था कि उस पर किसी केमिकल का इस्तेमाल किया गया हो। चेहरे की त्वचा उखड़ी हुई थी। इसके अलावा, शव की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि युवती की जीभ बाहर निकली हुई थी, जो गला घोंटकर हत्या किए जाने का संकेत देता है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई होगी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को बोरी में भरकर उफनती बाया नदी में फेंक दिया गया होगा। तेज बहाव के कारण शव बहकर हेतमपुर गांव के किनारे आकर फंस गया।

हत्या या आत्महत्या – जांच के दोनों पहलुओं पर काम
हालांकि, कुछ लोग यह भी संभावना जता रहे हैं कि युवती ने आत्महत्या की होगी और बाद में परिजनों ने सामाजिक बदनामी व कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए शव को जलाने के बजाय नदी में फेंक दिया होगा। पानी में रहने के कारण चेहरा खराब हो गया होगा।
फिर भी, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का मानना है कि परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा करती हैं। युवती की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई दस्तावेज या सामान मिला है।
पुलिस का बयान
पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया—
“देखने से लगता है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी, और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरी में बांधकर नदी में फेंका गया है। फिलहाल, पहचान की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।”
स्थानीय माहौल में दहशत
घटना के बाद से हेतमपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और चिंता का माहौल है। लोग खासकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में अपराध के मामले बढ़े हैं और पुलिस गश्त भी न के बराबर है।

पहचान और अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में लापता युवतियों की जानकारी साझा की है। इसके अलावा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का असली कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा। डीएसपी ने बताया कि नदी के आसपास और अपस्ट्रीम इलाकों में भी छानबीन की जा रही है, ताकि पता चल सके कि शव कहां से आया।

