समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के रोसड़ा रेल ब्रिज के पास रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांधी चौक वार्ड 22 निवासी देवनारायण सहनी उर्फ देबू (40) के रूप में हुई है, जो शनिवार देर शाम से लापता थे।

पिता सुमेंद्र सहनी ने बताया कि देवनारायण शनिवार शाम घर से निकले थे लेकिन रातभर नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान रेलवे पुल के पास शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, देवनारायण छह माह पहले तक निजी बैंक में चपरासी के तौर पर कार्यरत थे। फिलहाल मजदूरी का काम कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, दो छोटी बेटियां और एक बेटा है।


डीएसपी रोसड़ा संजय कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।



