Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में ससुराल जाने के दौरान हादसा, मौके से चालक फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में ससुराल जाने के दौरान हादसा, मौके से चालक फरार.

 

 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही जान चली गई। अपने ससुराल जा रहे इस युवक के असमय निधन ने परिवार में गहरा शोक पैदा कर दिया। छठ महापर्व के समय समस्तीपुर आए युवक की यह यात्रा उसके लिए आखिरी साबित हुई।

   

यह दुर्घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास हुई, जब 22 वर्षीय कुंदन कुमार सहनी को एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गोहदा रूपौली निवासी रामचंद्र सहनी के बेटे कुंदन की पहचान पुलिस द्वारा की गई और जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

मृतक के ममेरे भाई, सरवन सहनी ने बताया कि कुंदन अपने ससुराल जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह ताजपुर सब्जी मंडी के पास पहुंचे, मुजफ्फरपुर की दिशा से तेज गति में आ रही कार ने उन्हें कुचल दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। कुंदन अपने घर महापर्व छठ पर आए थे और प्रदेश लौटने से पहले ससुराल जाने का मन बना चुके थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।

घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद परिजनों को सूचित किया गया और बाद में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment