Samastipur Mufassil Police : समस्तीपुर मुफस्सिल थाना से मुक्त किया गया सदर अस्पताल का एंबुलेंस.

समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना द्वारा जब्त किए गए सदर अस्पताल के एंबुलेंस को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुक्त कर दिया गया है। इस कदम से अस्पताल प्रशासन और मरीजों को राहत मिली है।

   

फरवरी माह में एक सड़क हादसे के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने सदर अस्पताल में कार्यरत सरकारी एंबुलेंस को जब्त किया था। मई महीने में कोर्ट ने एंबुलेंस को छोड़ने का आदेश दिया, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, हिंदुस्तान समाचार पत्र ने 23 जुलाई को ‘कोर्ट के आदेश पर भी नहीं मिली एंबुलेंस’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया।

 

खबर के प्रकाशित होते ही पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी कागजी प्रक्रिया को पूरा किया और 23 जुलाई को शाम में एंबुलेंस को मुक्त कर दिया गया। सदर अस्पताल प्रशासन ने मुक्त हुए एंबुलेंस की जांच पड़ताल के बाद उसे फिर से मरीजों की सेवा में लगा दिया है।

   

Leave a Comment