Samastipur

Samastipur Jn : समस्तीपुर जं पर अवध असम के एसी कोच से भारी मात्रा में शराब जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Jn : समस्तीपुर जं पर अवध असम के एसी कोच से भारी मात्रा में शराब जब्त.

 

 

समस्तीपुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि, इस दौरान कोई भी धंधेबाज पकड़ा नहीं जा सका है।

   

समस्तीपुर स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस की एसी कोच संख्या बी थ्री के गेट के पास झोला में भारी मात्रा में विदेशी शराब लावारिस हालत में पाई गई। रेल थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने जानकारी दी कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 162.66 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है।

रेल पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में किसी भी संदिग्ध को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब की यह खेप किसकी है और इसे किस उद्देश्य से लाया गया था।

Leave a Comment