Samastipur Crime : समस्तीपुर में एक मुर्गा व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मड़वा ढाला के पास की है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने मुर्गा लदे एक वाहन चालक से 73 हजार रुपए नकद और मुर्गा लूट लिया। इस मामले में पीड़ित चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में पीड़ित चालक संजीत महतो ने बताया कि वह आदर्श पोल्ट्री में काम करता है। गुरुवार की रात्रि में वह शेरपुर के संदीप पाठक के मुर्गा फार्म से मुर्गा लेकर मऊ बाजार में मुन्ना साह की दुकान पर 2 क्विंटल मुर्गा उतारने के बाद बाजिदपुर जा रहा था।

इसी दौरान बालकृष्णपुर मड़वा निवासी नितिन कुमार उर्फ घोघन राय और मऊ धनेशपुर के निखिल कुमार ने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ कट्टा दिखाकर वाहन रोकवा लिया और बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद नितिन और निखिल ने वाहन की तलाशी लेकर 73 हजार रुपए छीन लिए। साथी बदमाशों ने मुर्गा भी लूट लिया।


इस मामले में थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
