Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में होली के दिन दर्दनाक हादसा ! दुकान से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में होली के दिन दर्दनाक हादसा ! दुकान से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को मातम पसर गया। यहाँ एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवा व्यवसायी संजन कुमार की मौत हो गई। संजन किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास जय माता दी बेकरी चलाता था।

   

वह आज अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशियाँ मनाने के बाद घर लौट रहा था, जब उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराई। इस दुर्घटना में संजन को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि संजन एक मिलनसार और मेहनती युवक था, जिसने अपनी मेहनत से कम समय में ही एक सफल व्यवसाय स्थापित किया था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजन उनके साथ होली खेलकर घर जा रहा था। अचानक दुर्घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Leave a Comment