Samastipur Crime : समस्तीपुर में शुक्रवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान हुई गोलीबारी में ग्रामीण चिकित्सक समेत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के चपरा दक्षणी डूमरी, वार्ड-11 निवासी स्व. सुखदेव राय के पुत्र पप्पु राय और स्व. श्यामबाबु राय के पुत्र दिलिप राय के रूप में हुई है। पप्पू की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर पप्पू गांव के ही एक व्यक्ति का इलाज करने के लिए गए थे। इस दौरान वहां मौजूद मुखिया समर्थक से उनकी किसी बात को लेकर झड़प हो गया। इसके बाद एक युवक ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके पेट में लगी है। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण दिलीप राय को भी गोली लग गयी। घटना का कारण पुरानी रंजीश बतायी जा रही है।

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को मोहनपुर पीएचसी ले गए। जहां से डॉक्टर ने पप्पू की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। परिवार के लोग दोनों को पटना लेकर रवाना हो गए हैं। जबकि दिलीप का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।


इस मामले में पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि वर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है। 2 लोगों को गोली लगी है। जिसमें पप्पू ग्रामीण चिकित्सक हैं। सुचना के बाद मोहनपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुॅचकर उक्त दोनों जख्मी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां दोनों जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रतर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
