सोमवार दोपहर को समस्तीपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइकों के बीच हुई टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
ताजपुर पथ पर हादसा: चार घायल
समस्तीपुर ताजपुर पथ के चंदों पट्टी बंबा फैक्ट्री के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी नीतीश कुमार और छोटू कुमार शामिल हैं। कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के कुणाल कुमार और प्रियांशु कुमार भी इस हादसे में घायल हो गए।
घटना के दौरान नीतीश और छोटू ताजपुर की ओर से मूसापुर आ रहे थे, जबकि कुणाल और प्रियांशु एक कोचिंग से पढ़ाई कर वापस आधारपुर गांव लौट रहे थे। टक्कर के बाद सभी घायल सड़क पर पड़े रहे, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। 112 नंबर की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से छोटू कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है, इसलिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
रोसरा पथ पर हादसा: तीन घायल
समस्तीपुर रोसरा मुख्य पथ के मुरियारो गांव के पास भी दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों को भी स्थानीय लोगों के सहयोग से समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया है। बेहोशी की स्थिति के कारण इनकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है।