Samastipur

PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर के वैभव की तारीफ की…

Photo of author
By Samastipur Today Desk
PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर के वैभव की तारीफ की…

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के जरिए युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बिहार के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी की विशेष सराहना की है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में दिए गए वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेहनत, प्रतिभा और समर्पण से कोई भी खिलाड़ी देश का गौरव बन सकता है।

   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ अवसर पर अपने वीडियो संदेश के दौरान कहा, “मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड, यह सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।”

समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल में 35 गेंदों में शतक लगाकर सबको चौंका दिया था। यह अद्भुत प्रदर्शन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैभव जैसे खिलाड़ी देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यवंशी ने जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न मैचों में भाग लेकर अपने खेल को निखारा है।

प्रधानमंत्री ने खेलों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि, “खेल हमें टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने पारंपरिक और नए खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।” उन्होंने गतका, मलखंभ, योगासन, खो-खो जैसे खेलों के खेलो इंडिया में शामिल होने की भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत के युवा वुशु, लॉन बॉल्स, रोलर स्केटिंग जैसे नए खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जो देश की खेल संस्कृति को समृद्ध कर रहे हैं।

Leave a Comment