Samastipur

Bithan Thana : बिथान के नए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bithan Thana : बिथान के नए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण.

 

समस्तीपुर ज़िले के बिथान थाना में रविवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रंजीत कुमार शर्मा ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान थाने के सभी पुलिसकर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया।

 

इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण,शराब तस्करों पर शिकंजा,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष रोहित कुमार,दारोगा संतोष कुमार समेत थाने के पुलिसकर्मी आदि उपिस्थित थे।