Bihar

Bihar Government School PTM : बिहार के सरकारी विद्यालयों में अब होगी थीम आधारित पीटीएम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Government School PTM : बिहार के सरकारी विद्यालयों में अब होगी थीम आधारित पीटीएम.

 

बिहार में पहली से लेकर बारहवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों में हर माह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) होगी। इसकी तिथि भी तय कर दी गई है। हर महीने के अंतिम सोमवार को पीटीएम होगी। शिक्षा विभाग ने संगोष्ठी की थीम भी तय कर दी है।

 

विभाग ने रविवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीटीएम के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के साथ कैलेंडर भेजा है।

पीटीएम एक ही तरीके से कराने के लिए कैलेंडर : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया है कि स्कूलों में पीटीएम अलग-अलग तरीके से आयोजित हो रही हैं। इससे पीटीएम की प्रभावशीलता कम हो रही है। इसलिए इसे अधिक कारगर व प्रभावी बनाने के लिए वार्षिक कैलेंडर विकसित किया गया है। कैलेंडर में प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की गई है।

प्रत्येक थीम के तहत कुछ मुख्य कार्य बिंदु तय किए गए हैं, जिससे सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में एकरूपता बनी रहे। प्रत्येक माह संगोष्ठी के पूर्व राज्य स्तर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त माह की थीम पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा। स्कूल में शिक्षक अभिभावकों का परिचय के साथ स्वागत करेंगे। अभिभावक का विद्यालय के प्रति क्या अनुभव है, इसकी जानकारी के लिए शिक्षक अभिभावकों से चर्चा करेंगे। शिक्षक भ्रमण के दौरान सभी सुविधाओं की उपयोगिता के बारे अभिभावक को बताएंगे।

थीम के आधार पर गतिविधियां होंगी

  • 31 मई : पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम
  • 28 जून: उपस्थिति और सरकारी योजनाएं
  • 26 जुलाई : व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण
  • 30 अगस्त : खेलो और सीखो
  • 27 सितंबर : निपुण बनेगा बिहार हमारा
  • 25 अक्टूबर : छठ व दीपावली की छुट्टी के कारण पीटीएम नहीं होगी
  • 29 नवंबर : हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा
  • 24 दिसंबर : हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा
  • 31 जनवरी : हम और आप मिल कर करेंगे बच्चों का समग्र विकास
  • 28 फरवरी : परीक्षा की तैयारी, हमारी जिम्मेदारी
  • 29 मार्च : प्रवेश से प्रगति तक विद्यालय और अभिभावक साथ-साथ