समस्तीपुर — दीपावली के शुभ अवसर पर कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा पंचायत स्थित मनोज निवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति भाव से भगवान श्रीराम व हनुमानजी की आराधना की।

इस अवसर पर रेलवे लोको इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि सुंदरकांड, रामचरितमानस का अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय है जो बजरंगबली हनुमानजी को समर्पित है। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को आध्यात्मिक, मानसिक और भावनात्मक शांति मिलती है। साथ ही, जीवन में आने वाली बाधाओं और संकटों का निवारण भी होता है।

मनोज सिंह ने बताया कि सुंदरकांड की चौपाइयों में विशेष शक्ति निहित है। सफलता के लिए —
“प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥”
और संकट निवारण के लिए —
“दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी॥”
को अत्यंत प्रभावी माना जाता है।

उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव भी कम हो जाता है।


कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, समाजसेवी कंचन ठाकुर, समस्तीपुर विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, नीरज कुमार उर्फ मुरारी सिंह, सरोज सिंह, शेखर कुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। भक्तिमय वातावरण में सुंदरकांड पाठ का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।


