समस्तीपुर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनरल ऑब्जर्वर बी. महेश्वरी ने रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित मीडिया, सोशल मीडिया और एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चुनावी प्रचार सामग्री के सत्यापन, सोशल मीडिया निगरानी व्यवस्था और समाचारों के प्रमाणीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कोषांग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी भ्रामक, पेड या आचार संहिता उल्लंघन करने वाली सामग्री की तत्काल पहचान और रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।

महेश्वरी ने यह भी कहा कि सभी समाचार कटिंग, सोशल मीडिया पोस्ट और रिपोर्ट्स प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि क्षेत्रवार मीडिया गतिविधियों की निरंतर समीक्षा की जा सके। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए जनसंपर्क विभाग की भूमिका की सराहना की।

ऑब्जर्वर ने अधिकारियों को सोशल मीडिया की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुदृढ़ करने और सभी रिकॉर्ड का उचित संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़, भ्रामक सामग्री या पेड न्यूज़ मिलती है, तो उसकी जानकारी तुरंत जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, प्रधान सूचना लिपिक संजय कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर सुभीत कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, मधु माधवी, रोहित कुमार और अनुराग सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। सभी ने बारी-बारी से ऑब्जर्वर को कोषांग के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।


