मंगलवार को शहर के धर्मपुर स्थित स्थानीय विधायक सह महागठबंधन के प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन के आवास पर महागठबंधन के प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता माकपा नेता सह पूर्व प्राचार्य मोo शाह जफर इमाम ने की l बैठक में चुनाव अभियान समिति के गठन, चुनाव कार्यालय, प्रचार-प्रसार हेतु विचार विमर्श किया गया l

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आप लोगों के सहयोग तथा जनता-जनार्दन के आशीर्वाद, स्नेह और प्यार से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा लिख सका हूं । आज समस्तीपुर विधानसभा के विकास मॉडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है l

महागठबंधन के कार्यकर्ता को सदैव सम्मान दिया हूं l क्षेत्र की जनता के सुख व दुख में सहभागी रहा हूं l नेता नहीं बेटा बनकर विगत 15 वर्षों से क्षेत्र की सेवा एवं चहुमुखी विकास किया हूं और आगे भी करता रहूंगा।


मौके पर भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, राजद के प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रंजन शर्मा, कांग्रेस जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, माकपा नेता सह पूर्व प्राचार्य मोo शाह जफर इमाम, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, माकपा अंचल मंत्री प्रोफेसर उपेन्द्र राय, भाकपा के वरीय नेता सुधीर देव, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह, माकपा नेता रामसागर पासवान, राजद जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, भाकपा नेता शत्रुध्न यादव पंजी, कांग्रेस नेता बच्चा बाबू गिरी, कांग्रेस नेता विश्वनाथ राम, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कांग्रेस नेता सूरज राम, भाकपा माले के पूर्व अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, भाकपा अंचल मंत्री मोo मुन्ना, राजद महासचिव राकेश कुमार कुशवाहा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोo अबु लैस, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, राजद नेता मन्नू पासवान, समाजसेवी कुणाल राम, आइसा नेता सुनील कुमार, आइसा नेता दीपक यदुवंशी, भाकपा माले नेता अशोक राय, राजद नेता रितेश कुमार पिंकू, राजद नेता प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, समाजसेवी रवि आनंद आदि मौजूद थे l



