Samastipur

MLA Sahin : भारतीय सेना के सम्मान में समस्तीपुर विधायक ने स्थगित किया सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम …!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

MLA Sahin : भारतीय सेना के सम्मान में समस्तीपुर विधायक ने स्थगित किया सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम …!

 

जब देश की सीमाओं पर तनाव हो और सेना कार्रवाई में जुटी हो, तब सियासत भी राष्ट्रहित में एकजुट होती नजर आती है। समस्तीपुर में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का ‘सामाजिक न्याय परिचर्चा’ कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन बीती रात भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हालात को देखते हुए समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

 

राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन भारतीय सेना की ओर से आतंक के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई ने माहौल को बदल दिया। समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की और इसे देश के लिए समर्पण का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा, “देश सर्वोपरि है, हमारी पार्टी और हम सभी भारत की सेनाओं के साथ खड़े हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम भी सीमाओं पर जाने को तैयार हैं।”

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और पराक्रम के सम्मान में लिया गया है। उनका यह भी कहना था कि जब देश की सेना दुश्मनों को करारा जवाब दे रही है, तब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम एकजुटता दिखाएं। राजद नेताओं ने इस दौरान कहा कि राजनीतिक गतिविधियों से ज्यादा जरूरी इस वक्त सैनिकों का मनोबल बढ़ाना है।

 

बता दें कि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकी कैंप और अन्य ठिकानों पर हमले कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।