Samastipur News: समस्तीपुर में दीदी की रसोई का विधायक ने किया शुभारंभ, मरीजों को खाना मिलेगा

शाहपुर पटोरी|स्थानीय अनुमंडल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को दीदी की रसोई का अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अमिताभ रंजन की मौजूदगी में उद्घाटन मोरवा विधायक रणविजय साहू ने किया। विधायक ने बताया कि रसोई की व्यवस्था होने से अस्पताल में भर्ती रोगियों को दिन में तीन बार नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

   
 

वहीं, रोगी के परिजनों के लिए निर्धारित शुल्क पर खाना उपलब्ध रहेगी। बताया जा रहा है कि अगले मंगलवार से विधिवत समय अनुसार खाना उपलब्ध रहेगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, रामाशंकर राय, श्रवण राय, रणधीर यादव, जितेंद्र राय, आतिफ सहरयार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।

   

Leave a Comment