Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में 3.68 लाख महिलाओं को फायदा, बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में 3.68 लाख महिलाओं को फायदा, बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर.

 

बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। समस्तीपुर जिले में 3 लाख 68 हजार 84 महिलाओं को इसका लाभ मिला है। कुल 368 करोड़ रुपए भेजे गए हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा लखपति महिलाएं होंगी तो वह इलाका बिहार होगा। जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके खाते में भेज पाते। आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे। कोई एक पैसा नहीं मार सकता है। पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लूट जाता था।

रोजगार के लिए 2 लाख दिए जाएंगे

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तीन लाख 48 हजार 84 महिलाओं को 348 करोड़ 8 लाख और शहरी क्षेत्र की जीविका से जुड़ी 20000 महिलाओं को 20 करोड़ रुपए ऑनलाइन माध्यम से उसके अकाउंट में स्थानांतरित किया गया है। इस राशि से महिलाएं अपना रोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। रोजगार अच्छा चलने पर 2 लाख रुपए और दिए जाएंगे।

स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

पीएम के संबोधन के बाद मंत्री महेश्वर हजारी ने जीविका समूह की सदस्यों के साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबों की जिम्मेदारी है।आसपास के इलाकों को भी स्वच्छ रखें और दूसरे लोगों को भी स्वच्छ रहने के लिए जागरूक करें।

इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के अलावा डीडीसी, जीविका के जिला प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, सामाजिक विकास विभाग के प्रबंधक मोहम्मद हसनैन समेत कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।