Samastipur News : समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजन की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता 5 दिन पहले कांवड़ लेकर देवघर गए हैं। इस दौरान नाबालिग अपने चाचा-चाची के साथ रह रही थी।

घटना के संबंध में वारिस नगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद पीड़ित परिवार का बयान लिया गया। इसके बाद पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कुलदीप कुमार (30) को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


घटना के संबंध में पीड़िता के चाचा ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे नाबालिग दुकान पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने जा रही थी। इसी दौरान रस्ते में एक नशेड़ी युवक ने नाबालिग को पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।


इसके बाद पीड़िता रोते-बिलखते रात में करीब 12 बजे घर पहुंची और चाचा-चाची को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शनिवार को पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अब 164 के तहत बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


